India News(इंडिया न्यूज), NIT Rourkela Recruitment 2023: प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन के तिथियों की भी घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आप भी भाग लेना चाहते हैं तो 21 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।
इस आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट website.nitrkl.ac.in पर जाकर आप भर सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 निर्धारित है।
इस भर्ती के तहत कुल 101 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 10 के अंतर्गत 56 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 11 के अंतर्गत 34 पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 के 4 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 3 पदों और प्रोफेसर के 4 पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरा जाएगा। किसी अन्य माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र को अभ्यर्थी निर्धारित पोर्टल nitrkl.ac.in/recruitment/ पर जाकर भर सकेंगे।
इस आवेदन पत्र को भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। साथ ही आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1500 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 750 रुपये और इसके साथ ही ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेश में रहते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये का भूगचान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएंगे। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारिख 21 दिसंबर 2023 तक निर्धारित किया गया है। इससे सबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार को एक बार ऑफिशियल अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें।
India News (इंडिया न्यूज),Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में एंटी करप्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Kaiumr News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी…
India News (इंडिया न्यूज),Motihari Police Disclosure Murder Case: मोतिहारी शहर में गुरुवार को रिटायर्ड फौजी…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Business Connect: बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह बिहार…
वायरल वीडियो में चौंकाने वाली बात यह है कि व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए…