India News, (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Bharat Pitch: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई. बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करते हुए केजरीवाल और ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव भी रखा। लेकिन, बैठक में एक और विषय चर्चा का बन गया, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश को भारत के नाम से जाना जाना चाहिए।
इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन की बैठक में यह कहकर सभी नेताओं को चौंका दिया कि देश को भारत (Bharat) के नाम से जाना जाना चाहिए। जब ये बात कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सुनी तो वह चकित हो गईं।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मोदी सरकार द्वारा कई आधिकारिक कामकाज में ‘भारत’ का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं ,बीजेपी सांसद ने सबसे पहले की थी नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी सांसद नरेश बंसन ने इस साल जुलाई में मानसून सत्र के दौरान देश का नाम बदलने की अपील की थी. उन्होंने राज्यसभा में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने की मांग की थी।
इस दौरान उनका कहना था- इंडिया नाम औपनिवेशिक गुलामी का प्रतीक है, इसे संविधान से हटा दिया जाना चाहिए. इंडिया शब्द ब्रिटिस ओपनिवेशिक शासकों द्वारा थोपा गया था। देश का असली नाम और प्राचीन नाम भारत है। इसलिए देश का नाम बदलकर भारत किया जाना चाहिए।
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद अब अटकलें आ रही हैं कि क्या सीएम अपना पाला बदलना चाहते हैं। मालूम हो कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार साल 2015 से कई बार अपना पाला बदल चुके हैं। लेकिन, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। क्योंकि कई बार पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने पाला बदलने से साफ इनकार किया है. लेकिन नीतीश कुमार के देश का नाम भारत (Bharat) किए जाने वाले बयान से एक बार फिर सवाल उठने लगा है।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…