India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nitish Kumar: विपक्ष की एकता के लिए नेतृत्व का काम कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर निशाने साधने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने एक बार भी केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका जताई है। पटना में बुधवार (14 जून) को सीएम नीतीश कुमार 5,061 योजनाओं का शिलान्यास करने हुए अपने कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए..। जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए…।
इससे पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार में काम किए हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम कराया था। देशभर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत कराई। बीजेपी का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि अब जो आए हैं उन्होंने 60 और 40 का हिसाब कर दिया है। यानी 60 परसेंट केंद्र से मिलेगा एवं 40 फीसद राज्य सरकार देगी और कहलाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना। अगर फैक्ट देखा जाए तो खर्च 50-50 हो गया है।
.
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…