India News (इंडिया न्यूज़), Nitish Kumar: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अचानक सदैव अटल स्मारक पहुंचे, जहां नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले बीजेपी समेत NDA के तमाम नेता यहां पहुंचे थे। हालांकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के वो पहले प्रमुख नेता हैं जो पूर्व पीएम को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात कर कहा कि मैं यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने आया हूं। वो हम लोगों की बहुत इज्जत और हमसे बहुत प्रेम करते थे, हम कभी उन्हें भूल नहीं सकते। जब मैंने पहली बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली तो वह वहां थे।

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप- राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत BJP के तमाम वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। वहीं BJP समेत NDA दलों के नेता अटल समाधि में मौजूद रहे।

NDA के नेता रहे मौजूद

आगामी लोकसभा चुनाव और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को एकजूटता का संदेश देने के लिए NDA नेताओं में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री व अपना दल (सोनीलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और HAM के जीतन राम मांझी समेत एनडीए नेताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ पहुंचे।

विपक्ष हताश और निराश- अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस दौरान विपक्षी गठबंधन को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और वे जानते हैं कि 2024 में भी देश की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी और सत्ता में उनकी वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए हताश विपक्ष कुछ भी बोल रहा है लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा करती है और 2024 में एनडीए हैट्रिक बनाएगी।

यह भी पढ़े-