India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यानी आज विधानसभा में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश करने के दौरान टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी पर देश भर में विवाद खड़ा हो गया।
हालांकि अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांगी है और कहा है कि “मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं। “
बता दें कि विधानसभा में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश पेश की। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते जनसंख्या को लेकर प्रजनन दर पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने शारीरिक सबंधों को लेकर अटपटांग बयान दे दिया। सीएम के फिसले जुबान को लेकर यह बयान सनसनी खेज बन गया है।
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार ?
बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने सदन में ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में कमी नहीं आएगी, क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और महिलाएं अशिक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पुरुष सब जिम्मेदारी नहीं लेगा इसलिए महिलाओं को बढ़ाने के लिए कई योजना लेकर आए हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए काम किया ताकि वो जागरूक हो जाएं।
सदन में मौजूद थीं महिला विधायक
नीतीश कुमार जब सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर ज्ञान दे रहे थे, उस वक्त उनके पीछे बैठे मंत्री और विधायक मुस्कुरा रहे थे। हालांकि, जब उन्हें लगा कि नीतीश कुमार कंट्रोल खो दिए हैं, तो वो झेंप गए। जिस वक्त नीतीश कुमार सदन में बोल रहे थे, उस वक्त महिला विधायक भी मौजूद थीं। महिला विधायक इसपर नाराज दिखीं।
यह भी पढ़ेंः-
- Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर आज बड़ी बैठक, एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन? इस नाम की हो रही जोरदार चर्चा
- Demonetisation 7 Years: नोटबंदी को हुए सात साल, जानें अबतक क्या-क्या हुआ