India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Touched PM Modi Feet: बिहार की राजनीति हमेशा चर्चा का केंद्र बनी रहती है। वहीं पिछले कुछ महीनों में कई बार सीएम नीतीश के रिएक्शन्स ने उन्हें ट्रोल होने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, दरभंगा में मंच पर जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़कर रोका और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान मंच पर भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले भी नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक चुके हैं।
बता दें कि, पीएम मोदी बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान दरभंगा में उनका सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने बिहार की जनता को 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे। दरअसल, यह तीसरी बार है जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए हैं। इससे पहले जब दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी, तब भी बिहार के सीएम ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी।
प्रधानमंत्री ने दरभंगा में आयोजित इस कार्यक्रम में भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लालू सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से पहले किसी सरकार को गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी। गरीबों के पास बीमारी को चुपचाप सहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने लोगों से गारंटी दी थी कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा और मैंने अपनी गारंटी पूरी की है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…