India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion: पीएम मोदी ने लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा कि हम कई ऐसे बिल लेकर आए थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों के लिए थे और उनके कल्याण और भविष्य के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन विपक्ष इसकी चिंता नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत के युवा नए स्टार्टअप शुरू करके दुनिया को हैरान कर रहें हैं। भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है और एक्सपोर्ट नई बुलंदियां छू रहा है, लेकिन विपक्ष भारत की कोई अच्छी बात नहीं सुन सकता है।”
उन्होंने कहा कि आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है। भारत में गरीबी तेजी कम हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा, ‘पिछले भारत में 5 साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।’
प्रधानमंत्री में सदन को बताया कि आईएमएफ (IMF) ने अपने एक वर्किंग पेपर में लिखा कि भारत ने अति गरीबी को लगभग खत्म कर दिया है। उसने भारत की कल्याणकारी स्कीम को लेकर कहा है कि यह लॉजिस्टिकल मार्वल है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जल जीवन मिशन के जरिए देश के करीब 4 लाख लोगों की जान बच रही है। यह लोग निचले तबके के लोग हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डब्लूएचओ स्वच्छ भारत अभियान को एनालिसिस करके के कहता है कि इससे 3 तीन लाख लोगों को मरने से बचाया है। इस अभियान से लोगों की जान बचती है, भारत साफ होता है। वहीं, यूनिसेफ का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें – No confidence motion: I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बावली में हाल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियाँ थीं- उपिंदर सिंह, दमन सिंह और…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों…