India News (इंडिया न्यूज़), No confidence motion: अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गौगई ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में डबल इंजन सरकार की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली।

“मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं कर रहे

उन्होंने कहा, “मणिपुर के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में इतनी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, राज्य का बंटवारा हुआ, 60,000 लोग बेघर हो गये, आम लोगों के हाथ में एके-47 है। इतना असुरक्षित माहौल बनाने के बावजूद वह अपने मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि वे मणिपुर कब जायेंगे”

संसद में कांग्रेस के उपनेता ने आगे कहा, “आज भी उनके पास कोई स्थाई समाधान नहीं है, उनके पास कोई रोडमैप नहीं है कि मणिपुर में शांति कब लौटेगी। पूरा मणिपुर राज्य प्रधानमंत्री के शब्दों से असंतुष्ट और दुखी है…इसलिए I.N.D.I.A. गठबंधन बाहर चला गया।” बता दें कि आज संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोले। वहीं विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण के बीच पर ही सदन से वॉकअउट किया।

पीएम मोदी ने मणिपुर पर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।”

ये भी पढ़ें –  No confidence motion: I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..