India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। वह अपने गांव पंचूर पहुंचे। सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होते नजर आए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अलग ही अंदाज में नजर आए। सीएम योगी इस दौरान मुस्कुराते हुए और लोगों से मिलते नजर आए। कार्यक्रम में आईं महिलाओं ने सीएम योगी को फूल देकर स्वागत किया। सीएम योगी मुस्कुराते हुए और सभी से गुलाब का फूल लेते नजर आए। इस दौरान वह बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए।
वहीं इसी बीच सीएम योगी के दामाद को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं सीएम योगी के दामाद और वो क्या करते हैं। बता दें की सीएम योगी की भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी मनोज से हो रही है। सीएम योगी के दामाद मनोज की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक मनोज भारतीय रेलवे में अधिकारी हैं और सीएम योगी के गृहनगर गोरखपुर में तैनात हैं।
CM Yogi son in law
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी भतीजी की शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। शादी के अलावा सीएम योगी ने उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। इस बीच अर्चना बिष्ट और मनोज की हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अर्चना बिष्ट की हल्दी की रस्म हो रही है। आपको बता दें कि अर्चना बिष्ट की हल्दी की रस्म में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भी शामिल हुई हैं। रितु खंडूड़ी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कितनी सादगी के साथ शादी की रस्में निभाई जा रही हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.