“No risk to LIC and SBI” Finance Minister’s first reaction : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडाणी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री ने दोनों संस्थानों के अधिकारियों द्वारा जारी बयान का हवाला देते हुए कहा है कि जीवन बीमा निगम (LIC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे बड़े ऋणदाता अडाणी ग्रुप के शेयर में गिरावट के बाद भी जोखिम से बाहर हैं, क्योंकि उनके द्वारा निवेश की गई राशि अनुमेय सीमा( आय राशि का 10 प्रतिशत से भी कम का हिस्सा) के भीतर है। यह बयान वित्त मंत्री ने एक मीडिया समूह के साथ साक्षात्कार के दौरान दिया है।
उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने बैंकों के समूह के जोखिम के बारे में चिंता जताई। एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने पहले कहा था कि बीमा कंपनी अडानी समूह में निवेश को लेकर सकारात्मक है। एलआईसी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अडानी समूह में हमारा निवेश मानदंडों के भीतर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलआईसी का अडाणी समूह में लगभग 36 हजार करोड़ का निवेश है। वहीं एसबीआई का अडानी समूह की कंपनियों में लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश है।
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…