India News (इंडिया न्यूज़), Noida: बिजली विभाग का नोएडा में एक अजब कारनामा सामने आया है। इस बार बिजली विभाग ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी है। विभाग ने एक घरेलू उपभोक्ता को 4 करोड़ 2 लाख रुपये का बिल भेज दिया। वहीं बिजली का बिल देखते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। फिलहाल उपभोक्ता ने बिजली विभाग से शिकायत करने की बात कही है।
बिजली विभाग की भारी लापरवाही
दरअसल, नोएडा सेक्टर-122 के सी-ब्लॉक में रेलवे कर्मचारी बसंत शर्मा रहते हैं। जिनको जुलाई में 4.02 करोड़ रुपये का बिजली बिल भेजा गया है। फोन पर बिल का मैसेज आते ही बसंत के होश उड़ गए। फिलहाल शिमला में ट्रेनिंग ले रहे बसंत ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बसंत का कहना है कि फिलहाल उनके घर में एक नौकरानी रहती है। हर महीने उसका बिल एक से डेढ़ हजार रुपये के बीच आता है।
बसंत ने बताया कि पिछले महीने का बिजली बिल 1400 रुपये था। परंतु इस बार बिजली बिल 28 हजार गुना बढ़ गया। बिजली विभाग की ओर से भेजे गए मैसेज में उन्हें 24 जुलाई तक छूट के साथ बिल जमा करने को कहा गया है।
कर्मचारी मीटर रीडिंग में करते हैं लापरवाही
रेलवे कर्मी बसंत ने बताया है कि तय अवधि में बिल जमा करने पर उन्हें करीब 2.84 लाख की छूट दी जाएगी। वहीं सेक्टर-122 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि बिजली निगम मीटर रीडिंग ठीक से नहीं लेता। इसलिए मनमाने बिजली बिल भेजते हैं। दरअसल, इससे पहले भी सेक्टर में गलत बिल आते रहे हैं। इसके बाद उपभोक्ता को बिल सही करवाने के लिए बिजली निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वाजी लगातार शिकायतों के बाद भी बिजली निगम व्यवस्था में सुधार नहीं कर रहा है।
UPSC On Pooja Khedkar: यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर की कार्रवाई, फर्जी पहचान के लिए एफआईआर दर्ज