India News

Noida Dog Attack: आवारा कुत्तों ने ली 8 माह के बच्चे की जान, बच्चे की आंत आई बाहर

Noida Dog Attack: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में 8 माह के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जहां मजदूर राजेश कुमार और उसकी पत्नी सपना अपने आठ महीने के बच्चे को लेकर काम कर रहे थे।

बच्चे के शरीर को पूरी तरह नोंचा

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को दोनों काम के दौरान अपने बच्चे को छोड़कर काम करने लगे। सोसाइटी के तीन लावारिस कुत्तों ने इसी बीच 8 माह के मासूम पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने बच्चों के शरीर को पूरी तरह से नोंच लिया। जिससे बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई। जिसके बाद बच्चे को स्थानीय लोगों ने नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है।

सोसाइटी के लोग कुत्तों से हैं परेशान

राजीव बालियान ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AO) के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा है कि कुत्तों से सोसाइटी के लोग बहुत परेशान हैं। सोसाइटी की ओर से कई बार इस समस्या को ठीक करने की कोशिश भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा नोएडा प्राधिकरण

एओए उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि नोएडा प्राधिकरण से बहुत बार लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत की है। लेकिन इसके बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारी इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। धर्मवीर यादव ने कहा कि “जिस तरह से कुत्ते के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में हैं। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबराने लगे हैं।”

नोएडा प्राधिकरण कुत्तों से निजात दिलाने में नाकाम

सोसाइटी के लोगों ने इस घटना को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश जताया है। लोगों के मुताबिक लिखित में कई बार शिकायत देने ने के बावजूद भी लावारिस कुत्तों से नोएडा प्राधिकरण निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद कुत्तों की कुछ दिन पहले ही नसबंदी की गई थी। जिसके बाद वापस उन्हें यहीं पर छोड़ दिया। जिससे लोगों की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Also Read: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, ट्रेलर-बस की टक्कर में 6 की मौत, 15 घायल

Akanksha Gupta

Recent Posts

दलित छात्र ने प्रिंसिपल पर लगाया जातिसूचक अपमान और मारपीट का आरोप, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज के एक दलित छात्र ने…

18 mins ago

UP Board Exam 2025 Date: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम?

India News UP(इंडिया न्यूज),UP Board Exam 2025 Date: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड…

22 mins ago

Pushpa 2 : पुष्पा 2 का पटना में जमकर विरोध, हिन्दू सगठनों ने जलाई अल्लू अर्जुन की तस्वीर; जानें वजह

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 17…

57 mins ago