India News (इंडिया न्यूज), Noida Garden Galleria Mall: अक्सर विवादों में रहने वाला नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। लेकिन इस बार किसी आम जन ने कुछ नहीं किया इस दफा कुछ पुलिस वालों ने वर्दी को शर्मसार कर दिया है। गार्डन गैलेरिया मॉल में बने बार के अंदर शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। खबरों की मानें तो सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग की गई थी। जब इस हरकत की खबर स्थानीय पुलिस को लगी तो आनन – फानन में उन सिपाहियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां उन्हे जमानत भी मिल गई।

  • गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज व मुकुल नाम के सिपाहियों ने की बार में फायरिंग
  • गार्डन गैलेरिया मॉल में बीते दिनों भी नशे की हालत में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
  • अक्सर विवादों में रहता है नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल

मात्र एक घांस के तिनके से क्यों कांपता था लंकानरेश? माता सीता को छू तक नहीं पाया था रावण!

दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट

आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज व मुकुल नाम के सिपाहियों ने बार में फायरिंग को अंजाम दिया है। गार्डन गैलेरिया मॉल में बीते दिनों भी नशे की हालत में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं था। ऐसे विवाद अक्सर नोएडा के नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल में होते रहते हैं। इतना नहीं यहां तक आबकारी विभाग के कदम भी पड़ चुके हैं। आबकारी विभाग द्वारा कई बार मॉल के बारों में छापेमारी कर की जा चुकी है। आपको बता दें कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38-A में स्थित है यह गार्डन गैलेरिया मॉल।

Aaj Ka Panchang: आज गुप्त नवरात्रि खत्म, जान लें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय