India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा फेज 2 इलाके के एक इमारत में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का महौल है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 30 फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सुचना नहीं मिली है।

DCP अनिल कुमार यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक फैक्ट्री है जिसमें फोम का सामान बनता है। हमारी दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां करीब 30 फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी मंजील की आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मी सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें – Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत, मृतक के परिवार को दी जाएगी 4 लाख की मदद