India News(इंडिया न्यूज),Noida Police: नोएडा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां तीन लोगों ने दो पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया। जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया।

Reasi Bus Attack: रायसी आतंकी हमले में आया नया मोड़, गृह मंत्रालय ने एनआईए को दी जांच की जिम्मेदारी-Indianews

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 8 जून को मोरना पुलिस चौकी के पास कथित अपराध में इस्तेमाल की गई एसयूवी महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा पुलिस उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी के पास खड़े थे, जब एसयूवी में सवार युवक वहां पहुंचे और दोनों से एक जगह का रास्ता पूछा। जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है, तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी।

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में होगी उच्च स्तरीय बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता-Indianews

दोनों पुलिसकर्मी घायल

मिली जानकारी के अनुसार इस बर्बता में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।” भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नितेश गुप्ता (22), तुषार कालरा (20) और नवीन अवाना (21) के रूप में हुई है।