India News (इंडिया न्यूज), Noida Police On Raksha Bandhan: आज यानी 19 अगस्त का दिन बेहद खास है। आज सावन का आखिरी सोमवार तो ही है लेकिन इस शुभ दिन पर भाई-बहनों का खूबसूरत त्योहार भी है। रक्षाबंधन के मौके पर देश भर की बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर दौड़ी जा रही हैं। इस दौड़ को नोएडा पुलिस ने और भी फास्ट कर दिया है। राखी के त्योहार पर नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने बहनों को खास तोहफा देने का ऐलान कर दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये तोहफा हेलमेट और चालान से जुड़ा हुआ है।
त्योहार कोई भी हो पुलिस, नागरिकों की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती है। ये अपने आप में किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन रक्षाबंधन के खास मौके पर नोएडा पुलिस ने बहनों के लिए कुछ अलग करने का मन बना लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने तोहफे के दौर पर सोमवार के दिन किसी भी महिला का चालान नहीं काटने का ऐलान किया है। हालांकि, इसके साथ ही महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने का भी काम किया गया है। महिलाओं को चालान फ्री दिन के साथ-साथ पुलिस की टीम हेलमेट भी बांट रही है ताकि उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे।
रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है भद्रा का साया, ये हैं आज के 2 शुभ मुहूर्त, बहनें इस बात का रखें खास ध्यान
नोएडा के अलग-अलग चौराहों पर रक्षा बंधन के मौके पर पुलिस अभियान चला रही है। जिसमें महिलाओं को हेलमेट गिफ्ट किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के चालान इसलिए नहीं काटे जा रहे हैं ताकि वो अपने भाइयों को राखी बांधने बिना किसी रुकावट के जा सकें। बता दें कि इंडिया न्यूज आपको पहले ही जानकारी दे चुका है कि आज राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए बहनें इंडिया न्यूज पर बताए गए राखी बांधने के नियमों को फॉलो कर सकती हैं।