India News (इंडिया न्यूज), Noida Accident News: उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक मामला सामने आया है। दरअसल थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव के पास एलिवेटेड रोड पर शनिवार (21 सितंबर,2024) की दोपहर को डिवाइडर से स्कूटी सवार एक युवती टकरा गई। टकराने के बाद युवती उछलकर दस फीट नीचे खंभे (पीआर कैप) पर गिर गई और घायल हो गई। युवती को बचाने के लिए उसका दोस्त और एक अन्य युवक खंभे पर कूद गए। इसके बाद तीनों लोग सड़क से करीब 35 फीट ऊपर खंभे पर अटक कर फंस गए। इस घटना की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने बचाव अभियान चलाकर क्रेन की सहायता से तीनों को सुरक्षित नीचे उतारा। घायल हुई युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

कैसे हुआ हादसा?

इस मामले में थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ला ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार दोपहर को गाजियाबाद की किरण अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर एलिवेटेड रोड के रास्ते सेक्टर-18 से गाजियाबाद स्थित घर जा रही थी। निठारी के सामने लूप के पास एक वैगनआर कार सवार अचानक मोड़ ले लता है, इससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा जाती है। और फिर स्कूटी पर सवार युवती उछलकर एलिवेटेड रोड से करीब दस फीट नीचे खंभे (पीआर कैप) पर गिर जाती है। युवती को बचाने के लिए स्कूटी सवार उसका दोस्त व एक अन्य युवक खंभे पर कूद जाता है। इसके बाद तीनों लोग खम्भे पर ही फंस जाते हैं। 

‘अब नहीं करुंगा ऐसी टिप्पणी’, बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहने वाले जज ने किसने सामने जताया खेद?

पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने तीनों को नीचे उतारा

जैसे घटना की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंचकर आधे घंटे तक बचाव अभियान चलाकर क्रेन की मदद से तीनों को नीचे उतारा। हम आपको बता दें कि, स्कूटी पर सवार युवती के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। 

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर किया स्वागत, जानिए कौन-कौन हैं इस बैठक में शामिल?