India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष केस में नई जानकारी सामने आई है। जौनपुर फैमिली कोर्ट का एक दस्तावेज सामने आया है. इसमें अतुल की सैलरी (Atul Subhash Salary) का जिक्र है, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं. जहां एक तरफ अतुल ने अपनी सैलरी 80 हजार रुपये महीना बताई थी. वहीं निकिता (Nikita Singhania) ने दावा किया था कि 2022-2033 में अतुल की सैलरी 2.5 लाख रुपये महीना थी. जौनपुर फैमिली कोर्ट से सामने आए केस नंबर 142/2022 के दस्तावेज के मुताबिक- पेज नंबर 15 के प्वाइंट नंबर 49 में निकिता ने दावा किया था कि अतुल सालाना 30 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी सैलरी हर महीने ढाई लाख से ज्यादा है. इस पर कोर्ट ने अतुल को बेटे व्योम के भरण-पोषण के लिए हर महीने 40 हजार रुपये देने का फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि अतुल को यह रकम हर महीने की 15 तारीख से पहले निकिता को देनी होगी।
दूसरी ओर जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक निकिता की सालाना सैलरी भी 20 लाख बताई गई थी। यह दावा अतुल ने किया था। अतुल ने अपनी सैलरी निकिता से काफी कम बताई थी। अतुल ने कहा था कि निकिता दिल्ली की एक्सेंचर कंपनी में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम करती है। उसकी सालाना आय 20 लाख से ज्यादा है। जबकि मेरी सैलरी 80 हजार रुपए महीना है। ऐसे में वह इतनी बड़ी रकम कैसे मांग सकती है। एक बच्चे के महीने के खर्च के लिए 40 हजार रुपए बहुत ज्यादा हैं। अतुल ने कहा था- मैं निकिता को 40 हजार रुपए भेजता हूं। लेकिन अब वह मुझसे 80 हजार मांग रही है। मैं इतने पैसे नहीं दे सकता।
अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और 90 मिनट का वीडियो बनाकर 9 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया। 13 दिसंबर को चाचा ससुर को छोड़कर बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले में तीनों आरोपियों को 31 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रतन टाटा के 7000 करोड़ का ऑफर ठुकराया फिर… पानी बेच कर किया ऐसा कमाल कि घुटनों पर आए बड़े-बड़े करोड़पति
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…