India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi:इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी और काले हिरण के शिकार पर माफी की मांग चर्चा में है। इसके साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका कहना है कि वह बिश्नोई समाज की ओर से यह मांग कर रहा है। उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर उनकी आस्था का अपमान किया है और वे इसका बदला लेंगे। ऐसे में गुरुवार को जब अचानक अनिल बिश्नोई का नाम सोशल मीडिया पर तैरने लगा तो लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर वह कौन है। नाम चर्चा में आने की वजह यह थी कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी ने उनका जिक्र किया और उन्हें काले हिरणों का असली रक्षक बताया।

कर चुके है 10 हजार से ज्यादा हिरणों की रक्षा

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले अनिल बिश्नोई का नाम पहले भी कई बार चर्चा में आ चुका है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपना जीवन काले हिरणों के संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया है। पिछले 35 सालों में उन्हें 10 हजार से ज्यादा हिरणों की रक्षा करने का श्रेय जाता है। करीब 50 पंचायतों में उनका प्रभाव है और वह अक्सर लोगों को काले हिरणों को बचाने के लिए जागरूक करते रहते हैं।

उन्होंने काले हिरणों को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है और अब तक करीब 200 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 24 मामले अपने अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं और दोषियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है। इतना ही नहीं, काले हिरणों की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने 60 गांवों में जलाशयों का निर्माण या जीर्णोद्धार भी करवाया है।

कॉलेज लाइफ से ही कर रहे हैं ये काम

अनिल बिश्नोई ने कॉलेज लाइफ से ही हिरणों को बचाना शुरू कर दिया था। हुआ यूं कि वे सूरतगढ़ कॉलेज में पढ़ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जो हिरणों और दूसरे वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर थी। इस कॉन्फ्रेंस का उन पर इतना असर हुआ कि उन्होंने अपना जीवन इसी के लिए समर्पित करने का फैसला कर लिया।

3000 वॉलंटियर के साथ कर रहे हैं काम

अनिल बिश्नोई कहते हैं कि इसने मुझ पर असर डाला और मैंने सोचा कि जीवन को ऐसे लक्ष्य के लिए समर्पित किया जाना चाहिए, जो समाज और जानवरों की सुरक्षा के लिए हो। जब अनिल बिश्नोई ने यह प्रयास शुरू किया था, तब उनके साथ ज्यादा लोग नहीं थे। लेकिन अब 3000 लोग वॉलंटियर के तौर पर उनके साथ हैं और कुल 12 जिलों में यह मुहिम चल रही है। अनिल बिश्नोई का यह अभियान उसी राजस्थान में है, जिसके जोधपुर जिले में काले हिरण के शिकार के कारण सलमान खान को घेरा गया था।

बांग्लादेश के लिए कुबेर का खजाना है Sheikh Hasina ? जाते ही मुस्लीम देश का हुआ ये हाल, यूनुस सरकार की वजह से रोटी को तरसेंगे मुसलमान!