Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सरनेम’ मामले में सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल में दोषी ठहराया है। राहुल गांधी को पूरे मामले में 2 साल की जेल सुनाई गई। वहीं अब कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही है। रेणुका चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी ने संसद में भाषण के दौरान उनका अपमान किया था।

प्रधानमंत्री ने की शूर्पणखा से तुलना: रेणुका

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे सदन में उनकी तुलना शूर्पणखा से की है। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “एक अभिमानी ने सदन में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगी। देखते हैं कि अदालतें कितनी तेजी से काम करती हैं। इस वीडियो में पीएम सदन में बोल रहे हैं, मेरी आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कीजिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।” आपको बता दें कि रेणुका चौधरी के द्वारा शेयर की गई वीडियो साल 2018 की है, इस दौरान प्रधानमंत्री सदन को संबोधित कर रहे थे।

कोर्ट में अपनी सफाई में क्या बोले राहुल?

सूरत कोर्ट में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सजा के लिए पूछा गया तो उन्होंने कोर्ट में सफाई दी। राहुल ने कहा कि उन्होंने जो भी भाषण दिया था वह प्रजा के हित में उनके कर्तव्य के हिसाब से दिया था। आगे उन्होंने कहा ‘मेरा इरादा किसी भी प्रजा में भेदभाव खड़ा करना नहीं है। मैं मेरे देश की तमाम जनता से बहुत प्यार करता हूं, उन्हें चाहता हूं।’ इस दौरान उनके वकील ने कहा कि राहुल गांधी का इरादा किसी का भी अपमान करना या फिर किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था। उनके वकील ने आगे कहा कि आरोपी को इस गुनाह से पहले किसी भी गुनाह में कसूरवार करार नहीं दिया गया है, इससे पहले आरोपी ने कोई भी दया या माफी नहीं मांगी है।’

Also Read; राहुल गांधी अब नहीं रहे सांसद, घोषित हुए अयोग्य