एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर चीफ (Twitter Chief) बनने के बाद से ट्विटर में लगातार बड़े बदलाव हो रहे हैं. पहले ट्विटर से कई लोगों को निकाला गया और अब ये बातें आईं कि ट्विटर पर वेरिफिकेशन के लिए अब हर महीने राशि जमा करनी होगी यानि जिसके पास ब्लू टिक है उन्हें भी हर महीने लगभग 20 डॉलोअर यानि करीब 1600 रूपए की चपत लगने वाली है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के बाकी कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है। एलन मस्क का कहना है कि अगर अधिकारी अपनी डेडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।ऐसा करने के लिए उन्हें 7 नवम्बर तक का समय दिया गया है.
आपको बता दें कि दुनिया भर में ट्विटर के करीब 396.5 मिलियन उपयोगकर्ता हैं। ट्विटरइस्तेमाल करने वाले हर यूजर्स चाहते हैं कि उन्हें ब्लू टिक जल्द से जल्द मिल जाये। अब ट्विटर चीफ एलन मस्क नें इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए तैयार किये गये अपने नायाब नुस्खे से मिलियन डॉलर की कमाई का रास्ता भी साफ कर लिया है।
द वर्ज की में छापे गए एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिमाह यूजर्स को 19.99 डॉलर (लगभग 1646 रुपये) का चार्ज देना पड़ेगा.अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो ट्विटर ब्लू बैज हटा लेगा।
ट्विटर के वेरिफिकेशन बैज को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स को देखने के बाद इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये कंफर्म है. यह गलत सूचना है जो ट्विटर पर वायरल हो रही है और इसे ट्विटर को संभालने की जरूरत है.
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…