(इंडिया न्यूज़, Now the Twitter tick mark will be in three different colors): एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सर्विस की री-लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। ट्विटर ब्लू को 2 दिसंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर ब्लू एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। ट्विटर ब्लू की री-लॉन्चिंग के साथ ही अब ट्विटर के टिक (चेक मार्क) का रंग भी अलग-अलग होगा।
ट्विटर पर गोल्ड चेक मार्क कंपनी के लिए, ग्रे सरकार के लिए और ब्लू टिक आम आदमी के लिए होगा। इसके अलावा सभी वेरिफाइड अकाउंट का फिर से वेरिफिकेशन होगा। इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक राजनेता, मशहूर हस्तियां, पत्रकार और सेलेब्रिटी के लिए होता था। एलन मस्क ने Twitter Blue की री-लॉन्चिंग में देरी को लेकर माफी भी मांगी है।
ट्विटर ब्लू के लिए देने होंगे पैसे
Twitter Blue के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। कहा जा रहा है कि भारत में Twitter Blue की कीमत 720 रुपये होगी, हालांकि अमेरिका और अन्य देशों में इसकी कीमत 8 डॉलर बताई जा रही है। नई सर्विस के अलावा वर्चुअल जेल पर भी काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद पॉलिसी उल्लंघन होने पर यूजर्स के अकाउंट वर्चुअल जेल की सजा होगी और अकाउंट के साथ यह भी बताया जाएगा कि बैन कब हटेगा।
बैन अकाउंट होंगे बहाल
एलन मस्क ने कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ शुरू करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “जनता ने अपनी राय दे दी है। माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई।” वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है “जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…