India News(इंडिया न्यूज), IBA-Bank Union Pact: पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि बैंक में अब सिर्फ 5 दिन काम होंगे. लेकिन बैंक कर्मचारियों का महीने के हर शनिवार की छुट्टी के लिए इंतजार लंबा हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान से ये साफ़ झलकता है. दरअसल, कुछ ही दिन पहले बैंक कर्मचारियों के यूनियन और बैंक एसोसिएशन के बीच कई मुद्दों पर लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर सहमति बनने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि चुनाव से पहले बैंक कर्मचारियों को सफ्ताह में 5 दिन ही काम करने का तोहफा मिल सकता है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि लाखों बैंक कर्मचारियों के हाथ निराशा आने वाली है.

वित्त मंत्री ने क्या कहा?

बता दें की बैंकों में सप्ताह के 5 दिन काम करने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईआईटी गुवाहाटी में 14 मार्च को विकसित भारत एंबैसडर कैम्पस डायलॉग को संबोधित कर रही थी. उनके संबोधन के बाद उनसे जब बैंक कर्मचारियों के वर्क-लाइफ बैलेंस और बैंकों में 5 दिन काम के बारे में चल रही बातों के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़े:- Ashneer Grover: Ashneer Grover हुए आयकर विभाग के मुरीद, नोटिस वापस होने पर डिपार्टमेंट को कहा शुक्रिया

इन मुद्दों पर हुआ है समझौता

बता दें कि, इसी महीने 8 मार्च को इंडियन बैंक एसोसिएशन और बैंकों के कर्मचारियों यूनियन के बीच कई मुद्दों पर समझौता हुआ था. इस समझौते में बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, विभिन्न सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी का इजाफा के अलावा महंगाई भत्ता बढ़ने समेत कुछ अन्य मुद्दों पर समझौता हुआ है. वहीं बैंक कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि हर सप्ताह सिर्फ 5 दिनों का ही काम होना चाहिए. दरअसल, अभी बैंक कर्मचारियों को सिर्फ हर रविवार को छुट्टी मिलती है. परंतु बैंक महीने के दो शनिवार को खुले और 2 शनिवार को बंद रहते हैं.

ये भी पढ़े:- ITR Deadline: इनकम टैक्स से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत, मोडिफाइड रिटर्न के लिए जून तक का मिला समय