India News ( इंडिया न्यूज़ ) Thailand Visas For Indians: दिवाली से ठीक पहले थाईलैंड की सरकार ने भारतीयों को शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, भारत से थाईलैंड की यात्रा का प्लान बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। वहीं थाईलैंड अगले महीने से मई 2024 तक भारत से आने वाले लोगों के लिए वीजा की जरूरतों में छूट देने वाला है। क्योंकि अब उन्हें थाईलैंड की यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही भारत के अलावा ये फैसला ताइवान (Taiwan) से आने वाले लोगों के लिए भी किया गया है।इस संदर्भ में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये फैसला हाई सीजन के करीब आने पर ज्यादा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए लिया गया है।
प्रवक्ता छाई वचरोंके ने कहा कि भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए थाईलैंड में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें की मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद लगभग 1.2 मिलियन अराइवल के साथ भारत इस साल अब तक टूरिस्म के लिए थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा सोर्स बाजार रहा है। वहीं थाईलैंड इस साल लगभग 28 मिलियन टूरिस्ट्स का लक्ष्य बना रहा है। नई सरकार को अब उम्मीद है कि ट्रैवल सेक्टर लगातार कमजोर निर्यात की भरपाई कर सकता है।
इससे पहले श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ी जानकारी दी थी। वहीं श्रीलंका कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कई देशों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने का फैसला लिया था। जिससे यात्रियों को काफी आनंद उठाने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें –
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…