होम / NSA Ajit Doval Speech: भारत में आतंक और धर्म पर अजित डोभाल का बयान, कहा – हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं

NSA Ajit Doval Speech: भारत में आतंक और धर्म पर अजित डोभाल का बयान, कहा – हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : July 11, 2023, 8:18 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),NSA Ajit Doval Speech: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मंगलवार (11 जुलाई) को दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये कोई संयोग नहीं है कि लगभग 20 करोड़ मुस्लिम होने के बावजूद वैश्विक आतंकवाद में भारतीय नागरिकों की भागीदारी अविश्वसनीय रूप से कम रही है।

आतंकवाद से लड़ने के लिए सक्रिय है भारत 

अजित डोभाल ने कहा, ” भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है। देश ने 2008 (मुंबई हमले) सहित कई आतंकवादी हमलों का सामना किया है। भारत अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने सहित विभिन्न माध्यमों से आतंकवाद से लड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पवित्र कुरान विविध पृष्ठभूमि के लोगों के बीच एकता और समझ के महत्व पर जोर देता है।”

हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं

डोभाल ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित प्रोग्राम में कहा, कि “हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं। भारत सभी मसलों के हल के लिए सहनशीलता, संवाद और सहयोग को बढ़ावा देता है। भारत में सभी को बराबर का हक है। भारत विविधता से भरा देश है। भारत सभी धर्म को स्पेस देने में सफल रहा है। हम दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश हैं। हमारे देश की मुस्लिम जनसंख्या इस्लामी सहयोग संगठन के 33 सदस्यों के बराबर है।”

ये भी पढ़ें – ED Director Case: बतौर ED डायरेक्टर 31 जुलाई तक ही काम कर सकेंगे संजय मिश्रा, कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया गैर-कानूनी 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.