India News(इंडिया न्यूज), NTA: नीट की आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि आंसर-की के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे। नीट की परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है क्योंकि जल्द ही आंसर की रिलीज होने वाली है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना आंसर की को चेक कर सकते हैं।

28 दिनों के लिए लापता होने पर TMKOC फेम Gurucharan Singh ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात -Indianews

NTA जल्द जारी करने जा रहा आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए, नीट 2024 के लिए जल्द आंसर-की जारी करेगी। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम 5 मई को आयोजित की गई थी, तब से लेकर छात्रों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट की तारीख एनटीए ने पहले ही बता दी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के पहले सप्ताह में ही आंसर की जारी हो सकती है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 14 जून को नीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ ही रिपॉन्स और क्वेश्चन पेपर पब्लिश किया जाएगा। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर भी पब्लिश की जाएगी। आंसर-की जारी होने के बाद छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। NEET UG 2024 के लिए इस साल 24 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है। यदि किसी भी उम्मीदवार को ऐसा लगता है कि उसके प्रशनों को गलत चेक किया गया है तो वो उसके खिलाफ बोल सकते हैं और रिचेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।