India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: सोनीपत पहुंचे अभय सिंह चौटाला नूंह मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर लापरवाही करने व मोनू के खिलाफ समय पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि समय रहते मोनू के खिलाफ कार्यवाही होती तो आज ऐसे हालात प्रदेश के नहीं होते।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वीडियो में पूरी कोम को गाली दी गई है। उसके बावजूद सरकार की तरफ से समय पर कदम नहीं उठाया गया। सोनीपत के राई पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धारा-144 लगाने से काम नहीं चलेगा। अगर समय रहते सरकार कठोर उठाती तो आज प्रदेश के ये हालात नहीं होते। मोनू ने वीडियो जारी करके एक कोम को गाली दी। वहीं उसने यात्रा में शामिल होने की बात कही। साथ ही उन्होंने मोनू पर दो युवकों की हत्या करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोनू को सरकार का सरक्षण प्राप्त है। अगर समय रहते उस पर कार्यवाही होती तो आज दंगे होते।
गौरतलब है कि मोनू मानेसर विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल का सदस्य है। मानू मानेसर पर कुछ महीने पहले राजस्थान के भरतपुर में हुई जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप है। नूहं यात्रा से पहले मानू मानेसर ने सोशल मीडिया के जरीए एक बयान जारी किया था। जिसके बाद इस हिंसक घटना के होने की बात बताई जा रही है।
हरियाणा के नूंह जिलें में बीते दिन (31 जुलाई) को दो समुदायों के बीच हुई संप्रदायिक हिंसा हुई। इस हिंसा की आग में दो होमगार्ड समेंत 5 लोगों के मौत हो गई। वहीं इलाके में करीब 133 से अधिक गांड़ीयों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में अब तक 16 FIR दर्ज की जा चुंकी है। बता दें कि इस हिंसा की आग उस वक्त भड़की जब हिंदू परिषद की तरफ से हर वर्ष की तरह से एक धार्मिक यात्रा निकाली जाती रही थी।
ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय