India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence: नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे। कल से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ा दी है। बता दें कि नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर जानकारी दी कि 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा। इसके अलावा 8 अगस्त तक के लिए नूंह में इंटरनेट बंद रहेंगा। वहीं ADGP एम. रवि किरण ने कहा कि अभी तक 56 FIR दर्ज़ की गई हैं और 147 गिरफ्तार किए गए हैं। 4 टीमें गठित की गई हैं, जांच चल रही है।
बता दें कि 31 जूलाई को हरियाणा के नूंह में हुई संप्रादायिक हिंसा के बाद रविवार को नूंह के अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए कई अवैध जगहों में बुलडोजर कार्यवाही की गई।
अब तक 56 FIR दर्ज़
गौरतलब है कि 31 जूलाई को नूंह में एक धर्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 56 FIR दर्ज़ की गई हैं और लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि, “ज़िलाधिकारी और मैंने ब्लॉक स्तर पर एक बैठक की है। सरपंचों को भी ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं कि गांवों में मनमुटाव को कम किया जाए।” उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े-
- पति को घूस लेते पकड़ा गया, राजस्थान सरकार ने जयपुर की मेयर को तत्काल निलंबित किया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास, यूपी में सबसे ज्यादा काम