India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence: नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे। कल से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ा दी है। बता दें कि नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर जानकारी दी कि 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा। इसके अलावा 8 अगस्त तक के लिए नूंह में इंटरनेट बंद रहेंगा। वहीं ADGP एम. रवि किरण ने कहा कि अभी तक 56 FIR दर्ज़ की गई हैं और 147 गिरफ्तार किए गए हैं। 4 टीमें गठित की गई हैं, जांच चल रही है।
बता दें कि 31 जूलाई को हरियाणा के नूंह में हुई संप्रादायिक हिंसा के बाद रविवार को नूंह के अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए कई अवैध जगहों में बुलडोजर कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि 31 जूलाई को नूंह में एक धर्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 56 FIR दर्ज़ की गई हैं और लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि, “ज़िलाधिकारी और मैंने ब्लॉक स्तर पर एक बैठक की है। सरपंचों को भी ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं कि गांवों में मनमुटाव को कम किया जाए।” उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…