उन्होंने आगे कहा, “जब जरूरत होती है तो पुलिस सेवा मौजूद नहीं होती है लेकिन हमें रोकने के लिए उन्होंने बसें लगा दी हैं और सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं।” बता दें कि सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित पीड़ितों और क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए नूंह का दौरे की घोषणा की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद रहें।
वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के नूंह जिले का दौरा करने के निर्णय पर नूंह SP ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। नूंह SP ने कहा “राजनीतिक दौरा हुआ तो प्रशासन का काम बढ़ जाएगा।” उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वे अपनी यात्रा करें।
गौरतलब है कि 31 जूलाई को एक धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा के नंहू जिले में संप्रादायिक हिंसा की घटना सामने आई थी। इस हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान गई। वहीं इलाके में कई गड़ियों पर भी आगजनी की घटनाएं सामने आई। वहीं इस मामले में 40 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 200 के करीब लोगों के गिरफ्तार भी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Newsclick Case: बीजेपी संसद पीयूष गोयल का आरोप, कहा- “कांग्रेस के स्थायी युवा नेता भी चीन के इशारे पर चले”
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…