India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: नूंह हिंसा पर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह (नूंह हिंसा) पूर्व नियोजित थी, इसलिए यह बयान सरकार की विफलता साबित करता है। अगर सरकार कह रही है कि यह योजनाबद्ध था तो सवाल उठता है कि वे क्या कर रहे थे?
इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड- अनिल विज
नूंह घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा,”नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।” उन्हें कहा कि दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
दो समुदायों के बीच हुई संप्रदायिक हिंसा
हरियाणा के नूंह जिलें में बीते दिन (31 जुलाई) को दो समुदायों के बीच हुई संप्रदायिक हिंसा हुई। इस हिंसा की आग में दो होमगार्ड समेंत 5 लोगों के मौत हो गई। वहीं इलाके में करीब 133 से अधिक गांड़ीयों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में अब तक 16 FIR दर्ज की जा चुंकी है। बता दें कि इस हिंसा की आग उस वक्त भड़की जब हिंदू परिषद की तरफ से हर वर्ष की तरह से एक धार्मिक यात्रा निकाली जाती रही थी।
ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश