India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence:  नूंह हिंसा पर के बाद प्रदेश की स्थिति बताते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि एसपी नूंह छुट्टी पर थे और एसपी भिवानी को अस्थायी प्रभार दिया गया था।  अब उन्हें स्थायी प्रभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि  गुरुग्राम में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि हम तुरंत ऐसी घटनाओं पर काबू पा सकें और दोबारा ऐसा न हो।

हरियाणा सरकार ने नूंह SP वरुण सिंगला के तबादले का आदेश जारी किया है। उन्हें SP भिवानी के पद पर तैनात किया जाएगा। उनकी जगह IPS नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का SP बनाया गया है।

मौैजूदा हालात कि जानकारी देते हुए नूंह ज़िले के SP वरुण सिंगला ने कहा बताया कि अब तक 55 FIR दर्ज की गई हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूछताछ और जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सुरागों पर काम कर रहे हैं। कल 19 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया था और बाकी रिमांड पर हैं।

उपद्रवियों के लिए होगी मीडिया स्कैन

वहीं, हिंसा पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर सोशल मीडिया को स्कैन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक विशेष समिति बनाई है जिसमें IT सेल के सदस्य शामिल हैं। यह पूरे सोशल मीडिया को स्कैन करेगा। स्कैन के दौरान अगर यह बात सामने आती है कि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली है तो कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनिय है कि नंहू में 31 जूलाई को हिंसा उस वक्त भड़की जब एक धर्मिक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हिंसा में नंहू में 2 होमगार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हिंसा की आग गुरुग्राम तक भड़की जहां एक इमाम समेत दो लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें –Digvijay Singh-Kamal Nath: दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को बताया सर्वेसर्वा, पुरानी दोस्ती या कोई और वजह?