India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: नंहू (मेवात) में हुई संप्रादयिक हिंसा का अपडेट देते हुए हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह TVSN प्रसाद ने बताया कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। हमारे पास पर्याप्त बल है और हमने भारत सरकार से अनुरोध किया और वे हमें 24 कंपनियां देने में तत्पर रहें। उन्होंने कहा, “हिंसा के बाद हरियाणा के 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं। जिसमें हिंसक क्षेत्र नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं।”
नंहू में 31 जूलाई को हिंसा उस वक्त भड़की जब एक धर्मिक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हिंसा में नंहू में 2 होमगार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हिंसा की आग गुरुग्राम तक भड़की जहां एक इमाम समेत दो लोगों की जान चली गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेने के बारे में बताते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो। अगर किसी ने कुछ ऐसा किया है जो देश और समाज के हित के लिए हानिकारक है तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे लेकिन यह सब सावधानी से करने की जरूरत है। सबूत एकत्रित करने की ज़रूरत है, फोरेंसिक सबूत एकत्रित करने की ज़रूरत है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने कहा कि राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है। शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए जाएं। बता दें कि सरकार ने हिंसा वाले नूंह जिले में 5 अगस्त तक के लिए इंटरनेट सुविधा वाधित करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश पर अमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला, गठबंधन को दी नसीहत
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…