India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह में 31 जूलाई को धर्मिक यात्रा के दौरान हुई संप्रदायिक हिंसा के तीसरे दिन प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह शांति बहाल करने का समय है

उन्होंने हिंसक घटना के पीछे कारण को बताते हुए कहा कि नूंह घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

हेट स्पीच ना हो सरकार सुनिश्चित करें- सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि नूंह हिंसा मामाले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करते हुए सरकार से कहा कि सरकार सुनिश्चित करें की हेट स्पीच जैसी चीजे की ना की जाए। इस मामले में वकिल सीयू सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने याचिका पेश की थी। वकिल सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मांग करते हुए कहा कि इलाके में हिंसा के दौरान लगातार हेट स्पीच दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रदर्शन, सभाओं, रैलियों और हेट स्पीच में रोक लगाए जाए। वहीं सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करने के लिए कहा है।

116 लोगों को गिरफ्तार किया गया

नूंह घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि  राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।

यह भी पढ़े-