सरकार सभी वाहनों पर Colourful Number Plate लगाने की योजना पर काम कर रही है। सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके बाद से सभी वाहनों पर अलग-अलग रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट लगेगी ।
व्हीकल नंबर प्लेट कलर योजना 2021-2022 (Colourful Number Plate)
नया वाहन खरीदने पर रिजनल ट्रांसपोर्ट आफिस की तरफ से एक नंबर दिया जाता है जो वाहन की पहचान होता है। देश में पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, सीएनजी कई प्रकार के वाहन चलते हैं। इन सबके लिए अब अलग-अलग रंग के रंग वाली नंबर प्लेट (Colourful Number Plate) लगेगी। यह नंबर प्लेट्स सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लगेगी।
नंबर प्लेट का सही अर्थ (Colourful Number Plate)
अलग-अलग प्रकार की गाड़ियों पर अलग-अलग रंग की नम्बर प्लेट होती है। नंबर प्लेट के हर नंबर और शब्द का विशेष अर्थ होता है। नंबर प्लेट के पहले दो अक्षरों से उसके राज्य का नाम पता लग जाता है। वहीं नंबर के माध्यम से गाड़ी के मालिक का पता लग सकता है।
- नंबर प्लेट के पहले दो अक्षर राज्य को दर्शाते हैं।उसके बाद के दो नंबर जिले को प्रदर्शित करते हैं।
- उसके बाद के दो अल्फाबेट गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल की डायरेक्टरी को दर्शाते हैं।
- इसके बाद के4 अंक यूनिक नंबर होते हैं जो हर गाड़ी पर अलग होते हैं।
कितने प्रकार की होती है नंबर प्लेट (Colourful Number Plate)
- देश में सबसे ज्यादा सफेद बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट प्रयोग होती है। जो निजी वाहनों के लिए है। इस पर अक्षर काले रंग से लिखे होते हैं। इस नंबर प्लेट के वाहनों का प्रयोग व्यवसायिक तौर पर नहीं किया जा सकता।
- इसके बाद देश में पीले रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट प्रयोग की जाती है। जो कमर्शियल वाहनों के लिए यूज होती है। इसके भी अल्फाबेट काले रंग से लिखे जाते हैं। इस श्रेणी में आटो, टैक्सी, बस, लोडिंग वाहन, स्कूल बस आदि वाहन आते हैं। इन पर किसी अन्य रंग की नंबर प्लेट लगाना मना है।
- काले रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट भी कमर्शियल होती है लेकिन यह सेल्फ यूज के लिए होती है। जैसे जूम कार। इसमें नंबर प्लेट काले रंग की होती है और उस पर अल्फाबेट पीले रंग से लिखे जाते हैं।
- चौथे नंबर पर हल्के नीले रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट होती है। यह फॉरेन एंबेसी या यून मिधन के लिए होती है। जिस पर सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं। यह गाड़िया ज्यादातर बड़े शहरों में ही देखने को मिलती है।
- लाल रंग की नंबर प्लेट सिफ राष्ट्रपति या राज्यपाल की गाड़ी पर ही लगी होती है। जिस पर गोल्डन अक्षरों से नंबर और अल्फाबेट लिखे होते हैं।
- मिलट्री से संबंधित गाड़ियों की नंबर प्लेट काले बैकग्राउंड में होती है और नंबर से पहले एक तीर का निशान होता है। इन पर लिखावट सफेद रंग की होती है।
- वहीं सातवें नंबर पर हरे रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट्स हैं। जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्धारित हैं। इस पर अल्फाबेट और नम्बर पीले या सफेद रंग से लिखे होते है।
क्या हैं नंबर प्लेट से जुड़े नियम (Colourful Number Plate)
सरकार द्वारा जारी गाइडलानइन के अनुसार नंबर प्लेट पर नंबर अंग्रेजी में ही अंकित होना चाहिए। किसी अन्य भाषा में लिखा नंबर नियमों के विरुद्ध है। वहीं हर वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी अनिवार्य है। नंबर को फॉन्ट साधारण होना चाहिए। नंबर के अलावा प्लेट पर कुछ और लिखना नियम के विरुद्ध है।
Must Read:- एसएससी ने निकाली 3261 पदों पर भर्तियां, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
Connect With Us:– Twitter facebook