मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 बनता है।  मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, मूलांक 1 वाले लोग अपने आप दॄढ़ निश्चय और नेतृत्त्व करने की उत्तम क्षमता की वजह से जाने जाते हैं, आइए जानते हैं कि मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं?

मूलांक 1 वालों का स्वभाव

मूलांक 1 वालों में ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है, कुछ हद तक ये लोग अहंकारी भी होते हैं, मूलांक 1 वाले लोग स्वाभिमानी, आकर्षक, सुन्दर, अपना कार्य करने में निपुण और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।मूलांक 1 वाले लोग निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं। जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बिल्कुल नहीं डरते, हालांकि यह लोग कभी-कभी स्वार्थी भी हो जाते हैं।

मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति

 

सूचना-यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर ही आधारित है, इंडिया न्यूज ऐसे किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को मानने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़े- Numerology: मूलांक 3 के स्वामी हैं गुरु बृहस्पति, जाने मूलांक 3 के व्यक्तियों से जूड़ी खास बाते