India News (इंडिया न्यूज), Odisha Assembly: बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने मंगलवार (18 जून) को नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लक्ष्मण बाग को बधाई दी। जिन्होंने हाल ही में संपन्न ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांताबंजी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री को हराया था। विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद पटनायक सदन से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बाग को देखा। भाजपा विधायक वरिष्ठ नेता का अभिवादन करने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए।बाग ने हाथ जोड़कर पटनायक से पूछा कि आप कैसे हैं? इस पटनायक ने जवाब देते हुए कहा कि ओह, आपने मुझे हरा दिया।
बता दें कि औल विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रताप केशरी देब के साथ नविन पटनायक ने बाग को विधानसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी।इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का उनके उत्तराधिकारी मोहन चरण माझी ने स्वागत किया। वहीं दोनों उपमुख्यमंत्रिय केवी सिंह देव और प्रवती परिदा सहित अन्य सभी विधायक विधानसभा में नवीन पटनायक का अभिवादन करने के लिए अपनी सीटों से उठे, जहां वे 24 वर्षों से निर्विवाद नेता थे। दरअसल बाग ने नवीन पटनायक को 16,000 से ज़्यादा वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में 77 वर्षीय पटनायक ने गंजम जिले के कांटाबांजी और अपनी पारंपरिक सीट हिंजिली से चुनाव लड़ा था।
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नविन पटनायक कांटाबांजी सीट हार गए, लेकिन हिंजिली में वे 4,636 वोटों के मामूली अंतर से जीत गए। गौरतलब है कि बीजेपी के लक्ष्मण बाग ने पटनायक के 74,532 वोटों के मुकाबले 90,876 वोट हासिल किए और कांटाबांजी सीट 16,334 वोटों से जीत ली। वहीं ओडिशा में बीजेपी ने 78 विधानसभा सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। इसके अलावा बीजेडी (51), कांग्रेस (14), सीपीआईएम (1) और निर्दलीय (3) हैं। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 82 सदस्य पहली बार विधायक बने हैं।
China-US Relation: तिब्बत पर अमेरिका के इस कदम से भड़का चीन, दे दी चेतावनी -IndiaNews
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…