Odisha Coromandel Train Accident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की। CM ने कहा कि हर जिले में इलाज चल रहा हैं, घायलों में 16 लोग बिहार के भी हैं। कल घायलों के परिवार और मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को बुलाया गया है जिन्हें सहायता राशि का चेक दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि लोग बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती कल नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वहां भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चेक वितरित करेंगी। यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने को कहा गया है, वे अभी इस सदमें से उबरे भी नहीं हैं।
ओडिशा के बालासोर के शुक्रवार को बहनागा बाजार में ट्रेन हादसा हो गया था। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालातों का जायजा लेने खुद ओडिशा पहुंचे थे। पीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ओडिशा में ही मौजूद थे। विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। राजनीति न करें।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव सहित…
Predictions of Baba Venga: 2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का…
India News (इंडिया न्यूज), Panchayati Raj: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन…