India News(इंडिया न्यूज), Odisha Train Accident: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के द्वारा ये घोषणा किया गया है कि  तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बता दें शुक्रवार को साम में ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई हैं। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 900 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

 

10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

ओडिशा के बालासोर में हुए तिहरे रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है तो वहीं पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसा बेहद दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए, मैंने आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, जिसमें केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें –  Odisha Train Accident: आजादी के बाद सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है ओडिशा – बालासोर ट्रेन हादसा