India News (इंडिया न्यूज), National Conference Candidate List: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चूका है। सभी दल अब उम्मीदवारों की सूचि जारी कर रहे हैं। वहीं घाटी में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान हो चुका है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रत्याशियों की सूचि जारी की है। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पुंछ के मेंढर से जावेद राणा को टिकट दिया है। वह पीडीपी और फिर भाजपा छोड़कर नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं। उनका मुकाबला सुरिंदर चौधरी नौशहर से होगा। दरअसल जावेद राणा देश विरोधी बयान देने की वजह से विवादों में रहे हैं।
जावेद राणा ने दिया था देश विरोधी बयान
बता दें कि, जावेद राणा वही शख्स हैं, जिन्होंने साल 2018 में तिरंगे के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तो तिरंगा मिट जाएगा। देश विरोधी बयान देने के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राणा को टिकट दिया है। राणा के बयान के एक साल बाद केंद्र सरकार ने घाटी से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। अब राज्य से धारा 370 हटाए हुए पांच साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। राज्य में पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल है। वहीं राणा जैसे लोगों के बयान महज खोखले दावे साबित हुए।
Mamata Banerjee का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट? CM पर किसे हुआ शक? मचा बवाल
उमर अब्दुल्ला लड़ेंगे चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की गंदेरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि पार्टी की तरफ से दबाव है, इसलिए मैं चुनाव लड़ने पर विचार कर सकता हूं। गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची में 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।