India News ( इंडिया न्यूज़ ) OMG 2 Box Office Collection Day 1 : साल 2012 में फिल्म ओएमजी ( OMG) रिलीज हुई थी। जो काफी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब उसके बाद से ओएमजी 2 के चर्चे खूब रहे और अब फिल्म रिलीज हो चुकी है। बता दें फिल्म ओएमजी 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अहम किरदार में नजर आए हैं और इनके अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) भी अहम किरदार में नजर आई हैं। चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने पहले ही दिन कितनी कमाई की है।
फिल्म के निर्देशन है अमित राय
बता दें, फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है और फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियो ने संभाला है। फिल्म ओएमजी 2 से ट्रेड एनालिस्ट को बहुत उम्मीद थी और कहीं ना कहीं ये उम्मीद खरी उतरी है, फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है लेकिन अभी ये और बढ़ेगा। पहले दिन की फाइनल रिपोर्ट हम यहां अपडेट कर देंगे। खबर है कि फिल्म ओएमजी का बजट 150 करोड़ रुपये बताया गया है और फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से थोड़ी कम कमाई की है। इसी फिल्म के सामने फिल्म गदर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर उतरी है जिसने इससे कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया है। अब देखते हैं कि 15 अगस्त के बाद कौन सी फिल्म सबसे आगे होने वाली है।
रिएक्शन आए पॉजिटिव
इस फिल्म की शुरुआती रिएक्शन पॉजिटिव आई हैं। इस रिएक्शन को लंबे समय में बॉक्स ऑफिस नंबरों और कमाई में बदलने की जरूरत है। फिल्म को गदर 2 जैसे बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर से कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ रहा है और ट्रेंड अगले कुछ दिनों में गदर के दर्शकों के नंबर पर भी डिपेंड करेंगे…हालांकि पॉजिटिव ऑडियंस रिव्यू के साथ शुरुआत ने दिनों में फिल्म को ट्रेंड में ला दिया है। ओएमजी-2 का फाइनल बिजनेस इस बात से तय होगा कि नेशनल सिनेमा चेन में यह फिल्म कहां-कहां पहुंचती है।