इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Omicron Big Relief देश में कोरोना के नए वैरिएंट से कभी राहत तो कभी डराने वाली खबरें सामने आ रही हैं। हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी रविवार को ओमिक्रॉन का मामला सामने आया था। हालांकि देर शाम मिली जानकारी के अनुसार इस युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई जो बड़ी राहत है।
बता दें कि युवक 22 नवंबर को इटली से भारत लौटा था और तभी से वह होम क्वारंटाइन था। एक दिसंबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग में उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर सुमन सिंह ने बताया कि युवक की ओमिक्रॉन की रिपोर्ट निगेटिव आई है और घबराने की जरूरत नहीं है।
38 से घटकर 37 हुई देश में नए वैरिएंट के केसों की संख्या (Omicron Big Relief)
चंडीगढ़ के युवक की ओमिक्रॉन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब देश में नए वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 37 रह गई। रविवार को दिन में चंडीगढ़ सहित देश के चार अन्य राज्यों केरल, महाराष्टÑ, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में एक-एक नया मामला सामने आने के बाद देश में नए वैरिएंट के मामलों की संख्या 38 हो गई थी। आंध्र प्रदेश में 34 साल के एक शख्स में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है और यह शख्स आयरलैंड से लौटा है।
दिल्ली में अब तक दो केस सामने आए (Omicron Big Relief)
दिल्ली में भी शनिवार को ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया था। बता दें कि दिल्ली में अब तक नए वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए दूसरे मरीज को कोरोना रोधी वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं। वह हाल ही में जिम्बाब्वे से लौटा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा भी की थी। दोनों मरीज दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती हैं।
डेल्टा संस्करण की तरह घातक नहीं ओमिक्रॉन (Omicron Rajasthan Update)
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी ने कहा, ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है, पर यह डेल्टा संस्करण की तरह घातक नहीं है। वर्तमान में ओमिक्रॉन संस्करण पर शोध चल रहा है। कोविड के टीकों की दोनों खुराक लेने पर इसका कम प्रभाव पड़ेगा। इससे पहले पिछले सप्ताहांत स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका से आए 34 लोगों में से नौ लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए थे। 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
(Omicron Rajasthan Update)
Read More : Omicron Knocks in Chandigarh विदेशी यात्रियों को सात दिन का क्वारांटीन जरूरी
Read More : Corona’s new variant Omicron: वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोग भी सुरक्षित नहीं: डब्ल्यूएचओ
Connect With Us: Twitter Facebook