इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron Late Night Update कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब जानलेवा बन गया है। भारत के साथ ही विदेशों में भी यह तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक यह 89 देशों तक फैल चुका है। ब्रिटेन में इस बीच ओमिक्रॉन से मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि एक दिन में इस वैरिएंट के इस देश में 10,059 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ वहां ओमिक्रॉन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24,968 हो गया है। रविवार शाम तक बीते 24 घंटों में में ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 90,418 मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से वहां 125 लोगों की मौत हो गई।
भारत में ओमिक्रॉन अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है और दिन-ब-दिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन में भारत में रिकॉर्ड 33 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में इस नए वैरिएंट के मामलों की संख्या 146 हो गई। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 48 मामले हैं। दूसरे नबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहां अब तक ओमिक्रॉन के 22 केस सामने आ चुके हैं।
भारत में रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस वायरस के ज्यादा मरीज ठीक हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, कल सुबह तक 24 घंटों के भीतर देश में 7,081 नए संक्रमित सामने आए।
वहीं 7, 469 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस दौरान देश में 264 मरीजों की कोरोना से जान गई है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ओमिक्रॉन को वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित कर चुका है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। इसके मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिन में दोगुनी हो रही है।
दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के आंकड़े देते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने कहा कि इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे पुराने तौर-तरीकों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही बेवजह यात्रा से भी बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से त्योहारों व अन्य धार्मिक व सामाजिक समारोहों से दूर रहने की अपील की। (Omicron Late Night Update)
Read More : Corona Vaccine यूपी में लगेंगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन
Connect With Us : Twitter Facebook
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 कई मायनों में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने…