इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार में पहली बार ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट (Omicron New Variant) बीए.12 (BA.12) का पता चला है। जानकारों के अनुसार यह ओमिक्रॉन के बीए.2 (BA.2) वायरस से कई गुणा ज्यादा खतरनाक है। राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (IGIMS) में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
13 सैंपल में से 12 में बीएन.2, एक में मिला बीए.12 वायरस
संस्थान की माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर नम्रता कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के 13 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बीए.12 की पुष्टि हुई है। करीब दो महीने पहले के सैंपल की 10 दिन पहले लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई। इनमें से 12 सैंपल में बीएन.2 वायरस मिला वहीं एक सैंपल में बीए.12 वायरस मिला है।
बीए.12 की संक्रमण दर बीए.2 से ज्यादा : डॉक्टर नम्रता
डॉक्टर नम्रता कुमारी के अनुसार सैंपल की सभी रिपोर्ट कल देर रात आई। उन्होंने बताया कि बीए.12 की संक्रमण दर बीए.2 से ज्यादा है। हालांकि, डॉक्टर नम्रता ने कहा कि नए वैरिएंट एक्सई व बीए.12 को लेकर ज्यादा डाटा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। बीए.12 कई देशों में पहले ही आ चुका है। बिहार में यह पहली बार मिला है और इस पर रिसर्च किया जा रहा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,303 नए मामले, 39 लोगों ने गंवाई जान
ये भी पढ़ें : जानिए कोविड -19 से जुड़े 7 बड़े अपडेट, दक्षिणी राज्यों में भी बढ़े केस
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube