इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron PM Meeting कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देर शाम समीक्षा बैठक की। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रबंधन में शामिल सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ओमिक्रॉन के नए मामलों, इस वैरिएंट के लक्षण व अत्यधिक संक्रामक होने के बारे में जानकारी दी गई। पीएम की हाल ही में यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले उन्होंने 28 नवंबर को इस तरह की बैठक की थी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 23 नए केस, सीएम ने बुलाई आपात बैठक देश में 300 के पार हुई कुल संख्या (Omicron PM Meeting)
पीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के साथ जानकारी साझा की कि किस तरह राज्यों के साथ मिलकर मौजूदा हालात से निपटने की योजना बनाई जा रही है।
इस बीच आज देर रात महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 23 नए केस और गुजरात में सात नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वैरिएंट के केसों की संख्या 300 के पार पहुंच गई। महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन कुल केस 88 हो गए हैं वहीं दिल्ली में संख्या 65 है। इससे पहले तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 33 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
कोरोना के 7,495 नए केस, 434 मरीजों की मौत (Omicron PM Meeting)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 7,495 नए मामले सामने आए और इस दौरान 434 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान कोरोना के 6,960 मरीज ठीक भी हुए हैं।
434 ताजा मौतों के साथ देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 78 हजार 759 हो गई। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख आठ 926 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 147 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
कमजोर इम्युनिटी वालों पर ज्यादा प्रभाव, भीड़ से बचें, वैक्सीन लें : Maninder Agarwal (Omicron PM Meeting)
आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारी हमें खुद ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए डाटा के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत रही है उन पर इस वैरिएंट का असर कम देखने को मिला है।
वहीं जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही है वे इसके प्रभाव में ज्यादा आए हैं। मणीन्द्र के मुताबिक बचाव का केवल यही तरीका है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने कहा, जिहोंने अब तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन लें।
(Omicron PM Meeting)
Read More :Delhi Mumbai can Become Omicron Hotspot ओमिक्रॉन ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
Read More: Omicron In Haryana करनाल के बाद पानीपत में ओमिक्रॉन के दो केस
Connect With Us : Twitter Facebook