इंडिया न्यूज, कोलकाता, (On Arpita Mukherjee)। पश्चिम बंगाल के एसएससी स्कैम का मामला अब रूकने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ताबड़तोड़ अपनी कार्रवाई कर रही है। अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने के बाद ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी की कंपनियों के बैंक खातों में जमा 8 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। ये सब शेल कंपनियों के जरिए कंपनियों के रुपयों की हेराफेरी की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में अर्पिता ने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं, जो अर्पिता के बेलघड़िया वाले फ्लैट पर रुपये लेकर आते थे। इसके बाद कल रात ईडी की टीम उस फ्लैट पर पहुंची थी और सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, जिससे ये पता लग सके कि अर्पिता सच बोल रही हैं या नहीं।
मैं संपत्तियों की केवल मात्र थी केअर टेकर : अर्पिता
ईडी की पूछताछ में अर्पिता ने बताया कि वह महज उनकी संपत्तियों की केअर टेकर थी। उसने आगे बताया कि वह उन गहनों को जरूर पहनती थी जो ईडी ने बरामद किए हैं। पार्थ ने मुझे एक बेहतर रहन सहन दिया है। ईडी के सामने अर्पिता यह सब खुलाशा तब कर रही थी जब पार्थ चटर्जी उपस्थित थे। पार्थ चटर्जी अर्पिता के बयान के दौरान बस बिना पलक झुकाए अर्पिता को देख रहे थे।
पार्थ के है बरामद रुपये : अर्पिता
टीचर भर्ती घोटाले मामले में ईडी लगातार अपनी कार्रवाई जारी रखी हुई है। इससे पहले अर्पिता मुखर्जी ने कोलकाता के टॉलीगंज और बेलघरिया में उनके दो आवासों से लगातार दो बार भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद होने के बाद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने कबूल किया था कि बरामद रुपये पार्थ चटर्जी का है।
अर्पिता के अनुसार मुझे नहीं पता कि ये रुपये कहां से आये और कैसे कमाये गये। इसी बीच ईडी जल्द अर्पिता और पार्थ चटर्जी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। अर्पिता के अनुसार मैंने इस रुपयों का व्यक्तिगत इस्तेमाल नहीं किया है।
मुझे रुपये वाले कमरे में नही जाने की थी इजाजत : अर्पिता
अर्पिता के बयान के अनुसार पार्थ चटर्जी के लोग उसके घर में एक कमरे में पैसा रखकर चले जाते थे। उस कमरे में जाने की इजाजत अर्पिता को नहीं थी। अलमारी में लॉक भी उनका आदमी ही लगाता था। फिलहाल अर्पिता ने पूरी बरामदगी से अपना पल्ला झाड़ लिया था। इस रेड में अर्पिता मुखर्जी के घर से 20.21 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 29 करोड़ रुपए के साथ ही साथ 5 किलो सोना भी बरामद किया गया था।
ईडी के अधिकारी 10 स्टील के बक्सों में रुपये भरकर थे निकले
ईडी के अधिकारी वहां से लगभग 29 करोड़ रुपए की नकदी को 10 स्टील के बक्सों में भरकर वहां से निकले थे। यानी अगर अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से रेड में मिली रकम को जोड़ दिया जाए तो वह 50 करोड़ हो जाएगी। क्योंकि गत दिनों उनके दक्षिण कोलकाता स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये की नकदी मिलने के एक दिन बाद 23 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़े : पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान
ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी
ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे
ये भी पढ़े : उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub