नई दिल्ली:- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन सबके बीच भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ 2022 की घोषण की. जहां वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. यहीं से उन्होंने पीसीबी को करारा जबाव दिया है.अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर बड़ी टीम भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने आएगी. भारत खेलों का पावरहाउस है और खासतौर पर उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है और वो किसी की भी बात नहीं सुनेंगे. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘अगले साल भारत में वर्ल्ड कप आयोजित होगा और इसका आयोजन भव्य होगा. पाकिस्तान जाने पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा क्योंकि वहां सुरक्षा से जुड़े सवाल हैं. ये सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है. भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है.’
बीसीसीआई सचिव जय शाह(Jay Shah)ने 18 अक्टूबर को कहा कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद लगातार उनके इस कमेंट पर प्रतिक्रिया आ रही है. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में मानों भूचाल ही आ गया. तरह तरह के बयान आने लगे. हर बड़ा क्रिकेटर और एक्सपर्ट पीसीबी को सलाह दे रहा है कि अगर एशिया कप 2023 खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान(Pakistan) नहीं आती है तो फिर उसे भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.शाह के बयान पर बुधवार को पीसीबी ने कहा कि इस तरह की बात एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय को विभाजित कर सकती है और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकती है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…