India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Opposition Meeting, पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारी तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी एकता की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री आवास पर बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में 15 से अधिक विपक्षी दल शामिल हुए हैं। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के नेता सहित सभी 15 विपक्षी दल शामिल हुए हैं। इस बैठक को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का एक बयान सामने आया है।
“यह एक अच्छी पहल है”
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पटना में हो रही विपक्षी दलों की इस बैठक को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें।”
Also Read: ‘2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है’, जम्मू में बोले गृह मंत्री अमित शाह