India News (इंडिया न्यूज़), Eid-ul-Fitr 2023, दिल्ली: आज पूरे देश में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है।रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर आज शनिवार को ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है। देशभर में मस्जिदों में आज ईद के मौके पर नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी है। दिल्ली की जामा मस्जिद के साथ-साथ देश की अन्य मस्जिदों में ईद के मौके पर जुटे नमाजियों ने नमाज अदा की है। इसके साथ ही एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी है।