India News ( इंडिया न्यूज़ ) Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरकारी स्कूल में आयोजित मटकी फोड़ ने के कार्यक्रम में छत पर लगा पिलर टूटकर गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गई, साथ ही कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें, एक छात्रा बेसुध हो गई। मैं तीन और छात्रों को पास के अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया। जिनकी हालत भी अभी काफी गंभीर बताई जा रही है। वही बताया जा रहा है की घटना के बाद काफी हड़कंप मच गया था। हड़कंप की वजह से बच्चे इधर से उधर हो गए थे।
गिरा बच्चे पर भारी भरकम सीमेंट पिलर
स्कूल के छात्रों ने बताया जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल में कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में खूब ऊंची रस्सी से मटकी को बांधा गया था। रस्सी का एक हिस्सा पानी की टंकी पर तथा दूसरा झंडारोहण के लिए छत पर बने सीमेंटेड पिलर पर बंधा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 12.15 बजे मटकी फोड ने का कार्यक्रम शुरू हुआ था। जिसके बाद पिलर गिरने से दोनों छात्रों की मौत हो गई। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
मृतक छात्राओं के परिजन ने राखी यह मांग
बता दें, दोनों मृतक छात्राओं के परिजन अब सरकारी नौकरी की मांग रख रहे हैं। जिसको लेकर परिजन व ग्रामीण एमबी चिकित्सालय में मुआवजे और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग पर ही अड़े रहे।
ये भी पढ़े-