India News (इंडिया न्यूज़),(आशीष):दिल्ली सीएम और आप के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अरविंद केजरीवाल शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्वालियर मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। बता दें , केजरीवाल की यह रैली ठीक उस दिन और उस वक्त हुई, जब दूसरी ओर मध्यप्रदेश के शहडोल में पीएम मोदी भी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और कुछ देर बाद वह भी जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
बता दें, ग्वालियर में जनसभा के दरम्यान केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि मंहगाई ने जनता को बेहाल किया है। मोदी जी ने अपने दोस्तों के लोन माफ किए हैं। देश में इतनी मंहगाई कैसे हो गई? जनता पर सरकार टैक्स लगाए जा रही है।
ग्वालियर से चुनावी कैंपेन का किया शंखनाद
मालूम हो, यहां दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चुनावी कैंपेन का शंखनाद किया। इस दरम्यान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, बीजेपी ने हर जगह भ्रष्टाचार का माहौल कर रखा है। इसके आगे दिल्ली सीएम ने मध्य प्रदेश में अपनी योजनाओं की जानकारी दी , साथ ही बीजेपी पर तंज भी कसा। मालूम हो, उन्होंने फ्री की रेवड़ियों के मुद्दे को उछालते हुए कहा कि ‘मैं दिल्ली में सात तरह की फ्री रेवड़ियां देता हूं तो मोदी जी बहुत गुस्सा हैं।’